Alt Text/Images kya hai aur iske kya mahatwa hai

एक कहाबत है जो शब्द मुंह नहीं बता पाते वो चेहरा बता देता है। 100 शब्द से ज्यादा असरदार एक image होता है। यही कारण है कि आज के समय में ब्लॉग page के साथ Image, Infographics, vedio आदि का महत्व काफी बढ़ गया है।
Backlink क्या है और SEO में क्या महत्व है
On-Site SEO क्या है
Post के साथ images लगाने से post interesting और असरदार हो जाता है। पढ़ने वाले का interest बढ़ जाता है। Post में एक अच्छा Alt images होने से post और images दोनों के search engine में पहुँच बढ़ जाता है जिससे SEO में आसानी होती है।
इस post में हम Alt Text के बारे में हरेक उस बात कि चर्चा करेंगे जो जानना जरूरी है। जैसे कि -
- Alt Text या Alt Tag क्या है
- Image में Alt Text का क्या महत्व है
- SEO में Alt Text का क्या महत्व है
- एक अच्छा Alt Text कैसे likhenge
- Post में Images का Alt Text कैसे जोड़ेंगे
- निष्कर्ष
Alt Text या Alt Tag क्या है
Alt alternative (अन्य) का छोटा रूप है। हम जो कुछ अपने पोस्ट में लिखते हैं उसके अलावे image भी अभिव्यक्ति का एक जरिया है। अब सवाल उठता है क्या image कहीं से उठा के कैसे भी चिपका दे। ऐसा करने से reader को तो image दिख जाएगा लेकिन क्या search engine को समझ में आ जाएगा? बिलकुल नहीं।
Search engine आपके image को समझ सके इसके लिए जरूरी है कि image का एक नाम दें और इसके बारे में एक छोटा सा description लिखें। यही alt text है। ये page पर नहीं दिखाई देता लेकिन जब कभी ये image किसी कारणवश display नहीं हो पाता है तो ये description दिखने लगता है।
Image में Alt Text का क्या महत्व है
इससे पहले कि आप इमेज में Alt text डाले इसके महत्व को समझना जरूरी है
- जब किसी कारण वश images नहीं दिखाई देता है जैसे कि slow internet या low bandwidth तो alt text दिखाई देता है ।
- Alt text से page कि स्पष्टता बढ़ जाती है। reader का आकर्षण बढ़ जाता है।
- page किस विषय से संबन्धित है ये समझने के लिए search engine alt image का सहारा लेता है, इस तरह हम कह सकते है कि ये SEO में भी सहायक है।
- अगर कहीं हम इमेज का इस्तेमाल link के लिए करते है तो alt text Anchor Text का काम करता है।
SEO में Alt Text का क्या महत्व है
जब हम Image के लिए SEO करते है तो इसमे alt text का खास महत्व है क्योंकि ये search engine crawler को बताता है कि image किस बारे में है। अगर alt text सही से लिखा गया है तो page को search करने में भी सहायक होता है।
Alt text page rank करने में सहायक का काम करता है
निश्चित रूप से ये page रंक में सहाता करता है। Google के John Muller भी ये बात स्वीकार कर चुके है।

Alt टेक्स्ट का सही से फाइदा उठाने के लिए इसमें keywords के शबडिन का जरूर इस्तेमाल करें।
Alt text Google images search में इमेज को अच्छी ranking देता है।
बहुत से लोग ऐसे होते है जो इंटरनेट पर post न ढूंढकर images ढूंढते है। इस परिस्थिति में alt text फाड़े का साबित होता है। इसलिए इन बिन्दुओ पर गौर करना आवश्यक है:- अर्थपूर्ण image होना चाहिए, यानि जिस विषय पर आपका पोस्ट हो उसी से संबन्धित image होना चाहिए
- अर्थपूर्ण alt text होना चाहिए
- image क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए
- image उचित size में एवं हल्का होना चाहिए
- image का alt text के साथ अर्थपूर्ण नाम भी होना चाहिए
अर्थपूर्ण Alt Text कैसे लिखें
इन बिन्दुओं पर गौर करना जरूरी है कि बिना केयवोर्ड stuffing के अच्छा alt text कैसे लिखे जो page रंकिंग में सहायक हो
Alt Text ऐसा हो जो आपके image को पूरा परिभाषित करे
Alt text चुकी image को describe करता है इसलिए इसका descrioption ऐसा होना चाहिए कि पढ़ने पर पता चल जाये कि image कैसा होगा। description लिखते वक्त एक बार आप ये सोचें कि बिना image दिखाये आप किस शब्दों में बताएंगे।
एक अच्छे Alt text के बारे में google के guideline को जरूर follow करना चाहिए। नीचे guideline देखें

छोटा रखे लेकिन एक शब्द से बड़ा हो
ये भी एक विचारणीय प्रश्न है कि alt text कि लंबाई कितनी होनी चाहिए। सामान्य मान्यता है कि 120-125 charactor तक होनी चाहिए, लेकिन शब्द कि संख्या एक से ज्यादा होनी चाहिए। Alt text को Longtail keywords के रूप में रखे ।

simple alt text
<img src="Baby.jpg" alt="Baby"/>
Good alt text
img src="baby.jpg" alt="Baby With Multy Colour on her Hand"/>
Post Keywords का इस्तेमाल करें
Blog post में keywords का महत्व
चुकी हम जो image इस्तेमाल करते है वो हमारे post से related होता है इसलिए जरूरी है कि Alt text में अपने keywords के कुछ हिस्से का इस्तेमाल करे या keywords से मिलते-जुलते words का इस्तेमाल करें।
उदाहरण देखें

keywords stuffing
<img src="two-cats.jpg" alt=two brown cats brown cats playing "/>
Good Keywords
<img src="two-cats.jpg" alt=two cats playing/>
हरेक images के लिए alt text का प्रयोग करें
ऐसा कभी न करें कि आपने एक image का alt डाला और काम खत्म। post में जहां-जहां image है सबका alt text लिखें जैसे post image, logo, backgraound imageagar किसी word या alphabet को image पर इस्तेमाल कर रहे है।
images में Alt Text कैसे लगाएँ
इतना सब जानने के बाद अब सवाल उठता है कि images में alt text कैसे लिखे, इसका सही और आसान तरीका क्या है?
इसके दो तरीके है :
पहला HTML code के द्वारा और दूसरा CMS के द्वारा
HTML code को edit करने के लिए नीचे दिये उदाहरण के अनुसार alt text लिखना होता है

दूसरा आसान तरीका सीधे CMS के माध्यम से
post में जहां कहीं भी image लगाना है लगा दें, उसके बाद image के properties पर क्लिक करे, आपके सामने नीचे दिया गयाbox खुल जाएगा

यहाँ Title Text में image का नाम डाले और Alt text में जो आप लिखना चाहते है लिख दें।
सारांश
Alt text images SEO के लिए बहुत ही जरूरी है, इसके अलावा यह post ranking में भी सहायक है। इसकी लंबाई एक word से 120-125 alphabet से ज्यादा नहीं होना चाहिए तथा keywords से related एक word से ज्यादा होना चाहिए।
आशा है पोस्ट आपको पसंद आया होगा। किसी भी प्रकार का प्रश्न हो तो comment जरूर करे। अपने दोस्तों को share ताकि वो भी लाभ उठा सके।
No comments:
Post a Comment