Blogger Blogspot में Language Setting कैसे करते है ? Step by Step Guide
Blogger में Search Preference Setting कैसे करते है
Blogger में Custorm robots.txt कैसे सेट करते है
कई बार ऐसा होता है कि आपको अपने ब्लॉगर मे language change करने कि जरूरत पड़ती है, इसके कई कारण हो सकते है। पहला कारण तो ये होता है कि किसी - किसी व्यक्ति को क्षेत्रीय भाषा पर ज्यादा पकड़ होता है और english पर कम, जिससे उन्हें blogger के dashboard me setting से लेकर blog लिखने तक मे परेसानी आती है। दूसरा कारण है अगर आप किसी क्षेत्रीय विषय पर कुछ लिख रहे है जिसको पढ़ने वाले वहीं के लोग होंगे फिर इंग्लिश मे लिखना उचित नहीं बनता। मान लीजिये हमने एक blog हिन्दी साहित्य पर बनाकर इंग्लिश मे लिखना शुरू कर दिया ये उचित नहीं।
Blogger में Custorm robots.txt कैसे सेट करते है
कई बार ऐसा होता है कि आपको अपने ब्लॉगर मे language change करने कि जरूरत पड़ती है, इसके कई कारण हो सकते है। पहला कारण तो ये होता है कि किसी - किसी व्यक्ति को क्षेत्रीय भाषा पर ज्यादा पकड़ होता है और english पर कम, जिससे उन्हें blogger के dashboard me setting से लेकर blog लिखने तक मे परेसानी आती है। दूसरा कारण है अगर आप किसी क्षेत्रीय विषय पर कुछ लिख रहे है जिसको पढ़ने वाले वहीं के लोग होंगे फिर इंग्लिश मे लिखना उचित नहीं बनता। मान लीजिये हमने एक blog हिन्दी साहित्य पर बनाकर इंग्लिश मे लिखना शुरू कर दिया ये उचित नहीं।
ऐसी परिस्थिति में जरूरत महसूस होती है blogger में language change करने की। काम कठिन नहीं है, लेकिन पता न हो तो सबकुछ कठिन है ।
Blogger दुनिया की सभी मुख्य भाषाओं को support करता है, यहीं नहीं ये बहुत सारी क्षेत्रीय भाषाओं को भी सपोर्ट करता है।
मुझे आशा है यहाँ तक पहुँचने से पहले आपने Basic Setting, Post comment and sharing, Email setting इत्यादि अच्छे से समझ लिया होगा। तो इस blog में हम चर्चा करेंगे Language setting के बारे मे।
Blogger Blog में Language Setting कैसे करे
यहाँ हम दो तरीके की चर्चा करेंगे, आपको जिसमें सहूलियत हो उस तरीके से change कर लें।
पहला तरीका
1. अपने Blogger account पर Login करें।
2. एक Dashboard खुलेगा, नीचे setting पर click करे।
Setting पर क्लिक करने पर नीचे के image जैसा setting का page खुलेगा। नंबर से हरेक को सेट करे:
1. Language and Formatting पर क्लिक करे।
2. Language के सामने radio button पर क्लिक कर popup से अपना language select करें। इसको change करने के बाद आपके dashboard का language change हो जाएगा।
3. Enable Transliteration: ये post का writing language change करने के लिए है। सामने radio button पर क्लिक कर Enable करें।
4. उसके अगले radio बटन पर क्लिक कर popup से अपना language चुने।
दूसरा तरीका
1. Dashboard में Setting पर क्लिक करे ।
2. नीचे User Setting पर क्लिक करे ।
3. Language में Google Account के link पर क्लिक करे।
आपके सामने कुछ इस तरह का window खुलेगा :
Add Another language पर क्लिक करे,
एक language का popup खुलेगा। अपना language select करे,
अंत में Save changes पर क्लिक कर दें।
आपके मन मुताविक language set हो गया।
आशा है ये आसान सा setting आपको पसंद आया होगा।
No comments:
Post a Comment